तहसील साहू संघ ने लिया निर्णय... मांसाहार सेवन करते पाए जाने पर दंडित करेगा साहू समाज
खैरागढ़. तहसील साहू संघ की कार्यकारणी बैठक स्थानीय साहू धर्मशाला में तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रदेश एवं जिला से प्राप्त सामाजिक संशोधित नियमावली 2016-17 में उल्लेखित सामाजिक नियमों का पालन करने का प्रस्ताव साहू संघ द्वारा संकल्प प्रस्ताव पारित करते हुए समाज में शराब बंदी एवं मांसाहार सेवन करते पाये जाने पर सामाजिक दायित्वों से हटाकर सामाजिक दंड किया जाएगा । शांति भोज में मीठा पकवान ने देकर, सादा भोजन दिया जाए, मृत्यु होने पर कफन की जगह पुष्पांजली स्वरूप सहयोग राशि प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करने, सामाजिक सगाई कार्यक्रम में परिक्षेत्र व तहसील द्वारा नव दाम्पत्य जोड़ी को प्रमाण पत्र दिया । जाएगा । इस वर्ष 13 मार्च को मां कर्मा जंयती पर तहसील स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पेन्डोकला में मनाने का निर्णय भी लिया गया । बैठक के अंत में राजनादगाव तहसील साहू संघ अध्यक्ष गोपाल साहू के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में संरक्षक परमानद साहू, यदु साहू, डॉ. बिशेसर साहू, गिरधारी साहू, शंकर साहू, सुभाषसाहू, हेमू साहू, महेश साहू, धनीराम, डॉ. धनसिंग, विचार दास सहित तहसील के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकारणी उपस्थित थे ।