प्रान्तीय वैश्य तैलिक परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को यहां रायपुर के टाटीबंध स्थित मोहन मैरिज पैलेस में आयोजित वैश्य साहू समाज द्वारा आयोजित प्रान्तीय वैश्य तैलिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन की पहल सबसे पहले साहू समाज ने ही की है. उनकी प्रेरणा से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरूआत की गई है. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को आशीर्वाद दिया और साहू समाज को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 युवक-युवतियां दाम्पत्य जीवन की शुरूआत कर रहे हैं और 600 से अधिक विवाह के इच्छुक परिवार परस्पर परिचय प्राप्त कर रहें हैं. मुख्यमंत्री ने साहू समाज के सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा भी की. इस अवसर पर सांसद रमेश बैस और ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रहलाद दामोदर राव मोदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समाज की परिणय पत्रिका का भी विमोचन किया. इस अवसर पर विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नगरनिगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, ऑल इंडिया साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू और अशोक साहू सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.