कार्यक्रम : जिला साहू समाज का राजिम महोत्सव, परिचय सम्मेलन संपन्न । समाज को प्रगतिशील बनाएं : साहू ।
जिला साहू संघ महासमुंद के तत्वावधान और तहसील साहू संघ, परिक्षेत्र, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व अन्य वरिष्ठों के सहयोग से बागबाहरा स्थित साहू छात्रावास राजिम महोत्सव, युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका विमोचन लालपुर में संपन्न हुआ । आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष छग साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष विपिन साह, प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, जैतराम साव, वित्त आयोग अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, विधायक चुन्नीलाल साहू, हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू, छग साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साह, उपाध्यक्ष छग साहू संच विद्यादेवी साहू, संयुक्त सचिव छग सरिता साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका चित्ररेखा साहू, प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार साहू, संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ यामिनी साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सती साहू, नानुकराम साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ नुआपाड़ा, संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जयंत साहू, जिपं उपाध्यक्ष गोपा मोती साह, ब्लॉक चेयरमेन नुवापाड़ा तारेश्वरी साहू, जपं उपाध्यक्ष भेखलाल साहू, सभापति जिप सभापति मोनिका दिलीप साहू, जिपं सभापति पुष्पलता साव, जिप सदस्य गोविंद साहू, संरक्षक नुवापाड़ा हितेश साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।।
सर्वप्रथम अतिथियों को स्थानीय रेस्ट हाउस से बाईक रैली और कार के काफिले से कार्यक्रम स्थल तक आतिशबाजी और पटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में जिला साहू संघ के अध्यक्ष तुलसीदास साव ने कार्यक्रम के उद्देश्य और महासमुंद में भव्य 2 करोड़ की लागत से बनने वाले निमाणधिन भवन को रेखांकित करने सहयोग की अपील की। मुख्य अतिथि के आसंदी से सांसद चंदूलाल साहू ने समस्त स्वजातियों से अपील की कि सभी लोग, संस्थाएं, मिलकर समाज को प्रगतिशील बनाए, बच्चों को शैक्षणिक विकास, रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और समस्त समाज की भूमिका निभाने कही। कार्यक्रम अध्यक्ष विपीन साहू ने समाज के इतिहास और वर्तमान की स्थिति का वर्णन किया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर रचनात्मक कार्यक्रम हेतु प्रेरित किया। मुख्य वक्ता के रूप में मोतीलाल साहू ने समाज के पुरखों और उनके कार्यकाल में हुए कार्यों की पीढ़ी को आत्मसात कर अनुशरण करने को कहा एवं भीखापाली सम्मेलन 1964 और प्रथम आदर्श सामुहिक विवाह 1975 ग्राम मुनगासेर ओर सुरमाल परिक्षेत्र के साथ-साथ समस्त महासमुंद जिले के सामाजिक जागरूकता को मुक्त कंठ से सराहा। लालपुर छात्रावास में विधायक मद के 250 लाख की राशि से नवनिर्मित मंच निर्माण का लोकार्पण खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू के हाथो किया गया । द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक और परिचय सम्मेलन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें पूरे जिले के अलावा अन्य जिले के पड़ोसी राज्य ओडिशा से सैकड़ों की संख्या में युवकयुवतियों द्वारा अपना परिचय प्रदान किया गया ।