21 जनवरी को महासमुंद जिला साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं "तैलिक धरोहर" पत्रिका के विमोचन के अवसर पर साहू छात्रावास लालपुर बागबाहरा मे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय मोतीलाल साहू जी ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि इस वनांचल क्षेत्र मे सन 1964 मे हमारे सामाजिक पितृपुरूषों के चिंतन का स्तर, प्रगतिवादी विचार एवं शिक्षा के प्रति नजरिया को जब हम देखते हैं तब उनके दूरगामी सोच को नमन किए बिना रह सकते। उन्होंने कहा कि समाज राजनीति का अंग नहीं है अपितु राजनीति समाज का अंग है । हम समाज का विकास करने आए है कि खुद का विकास करने आये हैं हमे यह तय करना होगा । हम सबको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष माननीय विपीन साहू जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि बागबाहरा के युवाओं का जोश देखकर अभिभूत हूं। पूरे भारत में अगर कहीं साहू समाज सर्वाधिक सक्रिय है तो वह छत्तीसगढ़ है। हमें मांगने वाला नहीं बनना है बल्कि देने वाला बनना है। मुख्य अतिथि माननीय सांसद चंदूलाल साहू जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत बनाकर चलना होगा। कथनी करनी मे एकरूपता लानी होगी। जो आदर्श सामूहिक विवाह एवं आदर्श परंपरा हमारे पुरुखों ने बनाई है उसका परिपालन कर हम सबको स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। उक्त आयोजन में श्री जैतराम साहू जी, श्री चंद्रशेखर साहू जी, श्री चुन्नीलाल साहू जी, श्री दीपक साहू जी, श्रीमती ममता साहू जी, श्री शांतनु साहू जी, श्रीमती विद्यादेवी साहू जी, सरिता देवी साहू जी, चित्रलेखा साहू जी, श्री तुलसीदास साव जी, श्री भेखलाल साहू जी, श्री सत्यप्रकाश साहू जी, श्री जयंत साहू जी के साथ साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन, माताएं, बहनें एवं युवा साथी उपस्थित हुए।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade