भखाराक्षेत्र के ग्राम जुनवानी के ग्रामीण साहू समाज द्वारा विशेष पहल करते हुए गांव की निराश्रित महिला बारो बाई का पालन पोषण करने एवं उपचार कराने समेत अन्य जिम्मेदारी लीगई है। | बारी बाई ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है। पति की मृत्यु के बाद से अकेली रह रही हैं। मकान को छोड़कर और कोई जर्मन जायदाद नहीं है। कई रिश्तेदार हैं, लेकिन कोई सहयोग नहीं करता। बुढ़ापा होने के कारण परेशानी हो रही थी। मेरी स्थिति पता चलने के बाद साहू समाज के लोग देखभाल कर रहे हैं। समाज के सचिव प्रहलाद साहू ने बताया कि बारोबाई के पति की मृत्यु के बाद देखभाल के लिए कोई नहीं था। समाज के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अमर सिंह साहू, कोषाध्यक्ष चन्द्रमणी साहू, सलाहकार चौथ राम साहू ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर बारो बाई के पालन-पोषण का जिम्मा उठाया। इलज भी समाज के लोग करवायेंगे।