तहसील साहू संघ धमतरी व युवा प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ परिक्षेत्र साहू संघ झिरिया के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगोष्ठी एवम पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम डोंगेश्वर धाम देवपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में संम्पन हुआ ।
प्रथम सत्र माननीय रिपुसूदन साहू जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य व माननीय दयाराम साहू जी जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी की अध्यक्षता एवम मान. मान. राजेश साहू जी, मान. शिव साहू जी पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ, मान. डॉ देवेंद्र साहू जी, मान. डॉ नीलकंठ साहू जी, माननीया. श्रीमती डिपेंद्र रंजना साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचयत धमतरी, माननीया श्यामा साहू जी सदस्य जिला पंचायत धमतरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
द्वितीय सत्र माननीय मोती लाल साहू जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा के आतिथ्य व मान. विपिन साहू जी प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश साहू संघ के अध्यक्षता एवम मान. शांतनु साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश साहू संघ , मान. टहल साहू जी महामंत्री छ. ग. प्रदेश साहू संघ, मान चितरंजन साहू जी मान. मान. हलधर साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. प्रदेश साहू संघ की विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
प्रथम सत्र में युवा साथियों का उदबोधन हेतु 6 मिनट का समय निर्धारित किया गया था । सभी युवा साथीगणों के द्वारा समय सीमा में निम्न विषयों पर विचार रखा गया ।
1. शिक्षा का महत्व व निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना एवम इस हेतु युवाओं की भूमिका । श्री युगल साहू जी सम्भागीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
2. कैरियर काउंसलिन । श्री पदुम साहू जी नगरी
3. शिक्षा हेतु बैंक लोन कैसे प्राप्त करें? श्री विजय साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
4 कौशल एवम उद्यमिता विकास । व इस हेतु युवाओं की भूमिका । श्री कृष्णकांत साहू जी जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ धमतरी
5. व्यवसायिक विकास । श्री भाविक सार्वा जी युवा प्रकोष्ठ महासमुंद
6.स्वास्थ्य योजनाएं कौन-कौन से है ? व इसका लाभ कैसे ले ? डॉ देवेंद्र साहूजी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
7.सामाजिक विकास हेतु सोशल मीडिया का महत्व । श्री तुकेश साहू जी संभागीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
8.सामाजिक विकास में साहित्य का महत्व । श्री शैलेन्द्र साहू संपादक साहू सम्पर्क पत्रिका
9.समाज की प्रतिभाओं का संरक्षण । श्री भास्कर साहू जी संगठन सचिव संभगीय युवा प्रकोष्ठ
10.आदर्श विवाह को बढ़ावा । श्री वेदप्रकाश साहू जी संभगीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
11. सामाजिक विकास व प्रिंट मीडिया । श्री छगन साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
12. उन्नत कृषि श्री राकेश साहूजी प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ
13.सामाजिक पदाधिकारियों में क्या-क्या गुण होनी चाहिए ? श्री प्रेम साहू जी नगर साहू संघ बागबाहरा
14.सामाजिक विकास हेतु विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम । डॉ नीलकण्ठ साहूजी सम्भागीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
15.नशा उन्मूलन। श्री जयंत साहू संभगीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
16. सामाजिक विकास में महिलाओं की भूमिका । श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू जी जनपद अध्यक्षा धमतरी
17. समाज हित हेतु अन्य आवश्यक कदम(विधवा विवाह) । श्रीमति श्यामा साहू जिला पंचायत सदस्य
18. मृत्यु भोज प्रतिबन्ध व अन्य विषय । श्री सुभाष साहूजी नगरी
19 सामाजिक संगठन को कैसे मजबूत बनाया जावे? व युवाओं की भूमिका ।सामाजिक विकास में युवाओं की भूमिका । सत्यप्रकाश साहू प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ छ. ग. प्रदेश साहू संघ