तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में 19 सित. सोमवार सुबह 9:30 बजे गौरव ग्राम कंडेल के स्वास्थ केंद्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर वृक्षो के सुरक्षा के लिए 25 टीगार्ड प्रदान किये जिला साहू संघ अध्य्क्ष दयाराम साहू , तहसील अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ,पूर्व तहसील अथ्यक्ष डीपेन्द्र साहू ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू ,कोषाध्यक्ष गोपाल साहू ,जनपद सदस्य उमेश साहू ,देवनाथ साहू , सोसायटी अध्यक्ष महेंद्र साहू, जगदीश साहू (शिक्षक),डॉ हुनेन्द्र साहू , रामाधार साहू ,सरपंच श्रीमती किरणवेद साहू , योगेन्द्र साहू , चिरोंजी साहू सरपंच ,कृष्णा पेट्रोल पंप ,गजानन्द कृषि केन्द्र, इंदल साहू ,छतीसगढ़ वस्त्रालय धमतरी ,शिवम ट्रेडर्स ,नागेश साहू ,डॉ दिनेश साहू ,जितेंद्र सर्वा ,डॉ श्रीमती ख्याति रश्मि साहू, श्रीमती रीना पंजरे , दीप्ती वर्मा, भूपेंद्र साहू ,सरला तिवारी ,और समाजिकजनो एवं पंचायत प्रतिनिधि की उपस्तिथि रही
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade