जुनवानी में 4 जोड़ों का आदर्श विवाह साहू समाज का आयोजन
धमतरी (प्रखर)। ग्राम जुनवानी में मां कर्मा जयंती, आदर्श विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन साहू समाज परिवोत्र डोमा एवं साहू समाज जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, संरक्षक डिपेन्द्र साहू, सचिव मेवालाल साहू, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, योगेश बाबर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत जुनवानी राकेश साह, नरेंद्र साह अध्यक्ष परिक्षेत्र डोमा, सचिव फलेश साहू, संरक्षक दयाराम साहू जनपद सदस्य धमतरी, साहू समाज जुनवानी अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, सचिव प्रहलाद साहू एवं 18 गांव के अध्यक्ष, कार्यकर्तागण, गांव के प्रबुद्धजन व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
सरपंच राकेश साहू द्वारा बताया गया कि पहले मां कर्मा की आरती कर पूरे गांव में महिलाओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गई। उसके बाद चार जोड़ों का आदर्श विवाह विधिवत संपन्न कराया गया जिसमें ग्राम जुनवानी के भूपेंद्र साहू का विवाह, अरकार की लड़की के साथ हुआ । इसके बाद प्रावीण्य सूची में स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू ने उद्बोधन में समाज को राजनीति से दूर रखते हुए सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने, रचनात्मक कार्य करने एवं आदर्श विवाह को प्राथमिकता देते हुए सभी चार जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। तहसील अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने व रचनात्मक कार्य में योगदान देने का आव्हान किया। जनपद अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से शिक्षा में समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया। सरपंच एवं समस्त सामाजिकगण द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग मंच के माध्यम से की गयी।