जयंती भक्त मां कर्मा जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई, पुराने कृषि उपज मंडी में हुआ मुख्य कार्यक्रम युवा मां कर्मा का ध्वज थामकर जयकारे लगाते बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते रहे
भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव पर तहसील साहू समाज ने शहर में 1001 कलश की शोभायात्रा निकाली। इसमें 8 परिक्षेत्रों के 134 गांवों के सैकड़ों समाजजन शामिल छुए। इस दौरान समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया। बसपारा स्थित साहू छात्रावास परिसर में स्थापित भक्त मां कर्मा की प्रतिमा की समाजजनों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई । युवा हाथों में मां कम ध्वज लेकर जयकारे लगाते बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते रहे। मां कर्मा की प्रतिमा व राउत नाचा आकर्षण का केंद्र रहे। । शोभायात्रा में साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू, जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, अवनेन्द्र साहू, डिपेंद्र साहू, डॉ भूपेंद्र साहू, रोहित साहू, निखिलेश देवान, मालकराम साहू, विसत साहू, तामेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू, मेवालाल साहू, निरंजन साहू, चिरौंजीलाल साहू, यशवंत साहू, धनीराम साहू, गणेशराम, रंजना साहू, मनीषा साहू समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे। पुराने मंडी में हुआ मंचीय कार्यक्रम : देर-शाम पुराने कृषि उपज मंडी में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जिसके मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर थे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू ने किया । विशेष अतिथि दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साह, पूर्व मंत्री कृपाराम साहू, मोतीलाल साहू, जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, विधायक गुरुमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रधुनंदन साहू, महापौर अर्चना चौवे, निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष रंजना साहू, श्यामादेवी साहू, मनीषा साहू, राजेन्द्र साहू थे अतिथियों ने कहा कि समाजजन शिक्षा और संस्कार के मामले में अपनी जागरूकता से प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में छाप छोड़ चुके हैं । अब हर घर में हर व्यक्ति को समाज से जोड़ने का प्रयास हो रहा है । मां कर्मा ने सैकड़ों साल पहले यह संदेश दे दिया था। उन्होंने न केवल एकता का संदेश दिया बल्कि सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने की दिशा भी दी । अतिथियों ने समाज सेवा एवं प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजजनों को सम्मानित भी किया ।