तहसील साहू समाज धमतरी ने भव्य रैली निकालने का फैसला लिया साहू समाज मनाएगा माता कर्मा जयंती 26 को
नगर के बांसपारा स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक आगामी 26 मार्च को होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती महोत्सव की तैयारी को लेकर संपन्न हुई। यहां तहसील एवं परिक्षेत्रीय अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं नगर साहू समाज के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में तहसील अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पदाधिकारी डीपेंद्र साहू, विजय साहू, महेश साहू, गोपाल साहू, डा.ललित साहू, रामरतन, फलेश साहू, नरेंद्र कुमार, श्रीराम, बोधन, ओमप्रकाश, नीलमणी, हेमंत साहू, पूनाराम साहू, दीपचंद, अघनूराम गजपाल, बालमुकुंद साहू, नारायण साहू, नागेश्वर, मनमोहन तेलासी ,मेवालाल साहू पीआर भैंसले, हेमंत, राजेंद्र, पंचू, मधूलाल, अमरदीप, कमलेश्वर साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वावधान में संत माता कर्मा की भव्य जयंती 26 मार्च को मनाई जाएगी जिसमें धमतरी तहसील साहू समाज के अंतर्गत 8 परिक्षेत्र यानी 134 गांव के साहू समाज के लोगों का आगमन होगा। उस दिन सुबह 10 बजे साहू भवन-बांसपारा में कर्मा माता मंदिर में पूजाअर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सचिव ने बताया कि चूंकि 134 गांव के साहू परिवार से एक व्यक्ति का आना अनिवार्य है। अतः शोभायात्रा में 20,000 की भीड़ अनुमानित है।
शोभायात्रा सुबह 10.30 बजे से साहू भवन बांसपारा से कचहरी चौक सदर बाजार होते हुए पूरे बाजे गाजे साथ निकलेगी। राऊत'नाचा एवं बस्तर नृत्य का आयोजन जुलूस के साथ होगा। शोभायात्रा सदर बाजार से शास्त्री चौक होते हुए पुराना मण्डी प्रांगण तक 2 बजे तक पहुंचेगी । भोजन अवकाश के बाद 3 बजे से मण्डी प्रांगण में विशाल सभा का आयोजन होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उपस्थित अतिथियों का सम्मान एवं उद्बोधन होगा। शाम 5.30 बजे सभा की समाप्ति होगी। इस विशाल आयोजन की व्यवस्था में तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी परिक्षेत्र धमतरी नगर, आमदी नगर पंचायत, सम्बलपुर, झिरिया, डोमा, रूद्री, खरतुली, बनबगौद के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त पदाधिकारी जुटे हुए हैं।