तीन जोड़ों का आदर्श विवाह
भिलाईनगर साहू समाज, ग्राम राखी जोबा (देवकर) में परिक्षेत्रिय स्तर कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्यअतिथि दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष (राज्यमंत्री) हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं अध्यक्षता हेमसिंह साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ साजा ने किया. विशेष अतिथि के रूप में ओम दाऊ वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, मोहन भैय्या साहू प्रदेश कार्यकारिणी, शिवकुमार साहू जिला उपाध्यक्ष दुर्ग, लखनलाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, आर के साहू सीएमओ नपा साजा, पारस साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ साजा, रामअवतार साहू उपाध्यक्ष, प्रकाश चौबे सरपंच राखी जोबा, डॉ कमलेश साहू सरपंच सहसपुर, कमलनारायण साहू सरपंच अकलवारा, दिनेश साहू युवा प्रकोष्ट साजा उपस्थित थे.
प्रातः 8 बजे से कलश शोभायात्रा एवं 11बजे कर्मा पूजा, तीन जोड़े का आदर्श विवाह, नाऊतनाचा, रामधुनी एवं सुवा नृत्य का आयोजन किया गया. मुख्यअतिथि के देवकर पहुँचते ही आतिशबाजी एवं फुल मालाओं से स्वागत करते हुए रैली के रूप में मंच स्थल तक पहुँचाया गया. उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए दीपक ताराचंद साहू ने कहा कि साहू समाज की सबको साथ लेकर चलने की समृद्ध परंपरा रही हैं. इसलिए हमारे मंचों में सभी समाजों का आदर्श विवाह का आयोजन होता है. ग्राम महुदा में 89 जोड़े का संपन्न हुए आदर्श विवाह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा यह जिला साहू संघ दुर्ग का ऐतिहासिक कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए साहू समाज को आदर्श विवाह का प्रणेता समाज कहा और साहू समाज की इस परंपरा को ही देखकर राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या दान योजना प्रारंभ किया गया, जिसमें लगभग 80 हजार युवतियों का कन्यादान मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है. आज ग्राम राखी जोबा में भी तीन जोड़े का आदर्श विवाह हुआ. सभा में विशेष रूप से ओम वर्मा जनपद अध्यक्ष, मोहन भैय्या साहू, नारद साहू, शिवकुमार साहू, लखनलाल साहू, प्रकाश चौबे सरपंच, आजूराम साहू, अजय अग्रवाल, दिनेश साहू, मानिक साहू आदि उपस्थित थे. लोकधारा कार्यक्रम में दुरदर्शन कलाकारों की प्रस्तुति दी गई.