झिरिया साहू समाज रूढ़ी परिक्षेत्र एवं निजी चिकित्सक संघ धमतरी के तत्वाधान में । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिनांक : 07.08.2016, दिन रविवार समय : प्रातः 11 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक स्थानः हाईस्कूल ग्राम पंचायत सोरम, जिला - धमतरी शिविर में राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. अनिदो राय DNB (न्यूरो सर्जन) :- सर की चोट ब्रेन ट्यूमर एवं स्पाईन की सर्जरी, सिर में पानी भरने की सर्जरी, बच्चों के सर एवं कमर की जन्मजात विकृति की सर्जरी, सरदर्द, लकवा, मिर्गी, सियाटिका एवं चक्कर आने का इलाज डॉ. सचिन माल M.S.M. ch. (अस्थि एवं जोइरोग विषेशज्ञ) :- फैक्चर का इलाज (प्लास्टरव आपरेशन से) अत्याधुनिक इमेज इन्टेसिफायर मशीन द्वारा, गठिया एवं वात | रोग का इलाज, जोड़ प्रत्यारोपण, दूरबीन द्वारा जो की जाँव व इलाज डॉ. नेहा जायसवाल M.B.B.S. Gyno.(स्त्रीरोग विशेषज्ञ) :- स्त्रियों के समस्त रोगों गर्भाशय, बांझपन, न्यूकोरिया, एनिमीनिया, कमजोरी इत्यादि का इलाज अभिषेक अग्रवाल B.D.S. (दंत रोग विशेषज्ञ) :- दांतों में सड़न, सूजन, पायरिया। एवं समस्त दातों से संबंधित बीमारियों का इलाज डॉ. सी.एल. साहू M.B.B.S., जिला चिकित्सालय धमतरी (शिशु रोग विशेषज्ञ) :बच्चों के समस्त रोगों का इलाज डॉ. एस.पी. साहू M.D, Medicine (मेडिसिन विभाग) :- मधुमेह (डायबटीज), ब्लडप्रेशर, थायराइड हृदय संबंधी बीमारियाँ, लीवर, पीलिया एवं किडनी संबंधित बीमारियाँ, एनीमिया, सिकलिंग का इलाज गहन चिकत्सा विभाग :- मल्टी पैरा मॉनिटर, वेंटिलेटर, सिरिज पंप की सुविधा के साथ - प्वाइसनिंग, सर्पदंत, निमोनिया, स्वाइन फ्लू, सेप्सिस, बर्न एवं अन्य गंभीर बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उपचार किया जावेगा । रक्तदान एवं रक्त परीक्षण भी किया जायेगा। शिविर में नि:शुल्क दवाई दी जावेगी।