तैलिक कुल की गौरव गाथा गीत

आओ सुनाऊं में तुम सबको
तैलिक कुल की गौरव गाथा
जिसको सुनकर गर्व से ऊँचा
हो जाए हम सबका माथा

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
थी एक तेलीन नारी, नाम था जिसका राजिम
भगवान हरि के चरणों में, धरे ध्यान वो निशदिन

आओ सुनाऊँ मैं तुम सबको...
तेरी निश्चल भक्ति से मां, नगर राजिम नगरी कहलाई
विष्णु जी की अद्भुत प्रतिमा, राजिम लोचन नाम कहाई

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
झांसी के रामशाह की बेटी, मां क प्रसिद्ध हुये
जिनकी खिचड़ी खाने को, जगन्नाथ प्रभु दौड़े आये
आओ सुनाऊं में तुम सबको...
भामाशाह महादानी ने कर दी सारी संपत्ति दान
जिनके कारण राणा जी, रख पाये मेवाड़ की शान

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक, गुरु गोरखनाथ महान हुए
वेद पुराण दर्शन ज्ञान को, जनभाषा में सुलभ किए

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
गौरवशाली अतीत हमारा, मद्दशाह का नाम भला
जिनके शौर्य के प्रभाव से, मद्दशाही रूपया चला

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
दिल्ली के अंतिम हिंदू शस्तक, हेमूशाह नाम कहाये
अपनी विलक्षण वीरता से, विक्रमादित्य पदवी पाये

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
नालंदा के परकोटे देखो, कहता अपनी छाती चीर
बालादित्य नरसिंह गुप्त, हुए तैलिक वंश के वीर

आओ सुनाऊँ में तुम सबको...
>नमन तुम्हें देवी उत्पलवण, तेली वंश के नाम बढ़ायी
जग से नाता तोड़ के माता, बुद्ध शरण में ध्यान लगायी

आओ सुनाऊं में तुम सब को...
बेहुला देवी की सतीत्व का, महिमा कोई पार न पावे
तप त्याग के बल पर माता, अपने पति को पुनः जियावे

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
तुलाधार वैश्य तैली, निश्चल मन सद्ज्ञानी महान
तोड़ दिया जाजलि का, झूठा दर्प और अभिमान

आओ सुनाऊं में तुम सबको
समाधि वैश्य ने तीन वर्ष, लगाया मां दुर्गा का ध्यान
प्रटक हुई जब माता तब, दिया उसे भक्ति का वरदान
आओ सुनाऊँ मै तुम सबको…
संवत चौदह सौ बाक्न, प्रकट हुए धनी धर्मदास
दान करी छप्‍पन काेटि, हुआ कबीर पंथ विकास

आओ सुनाऊँ में तुम सबको...
वीरांगना रमाताई ने, शौर्य का सबको ज्ञान कराया
मसूरगढ़ किले में बंदी, अपने पति को मुक्त कराया
आओ सुनाऊं में तुम सबको...
महाराजा गांगेय देव की, शौर्य की गाथा बहुत महान
जिनके पुत्र कृष्‍णदेव ने बढ़ाया अपने कुल की शान

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
आल्हा के वीर सेनानी, धनुआ तेली जो कहलाया
अपनी शौर्य साहस से, विजय ध्वजा को फहराया

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
कन्नगी देवी माता तुमने, पतिव्रता क्या खूब निभाई
तेरी अमर गाथा से माता, आज भी गूंजे है मदुरई

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
संत जगनाड़े जी जैसा, शिष्य भला और कहां हुए
संत तुका की सारी कृतियां, जनमानस को सुलभ किए

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
संत माता भानेश्वरी देवी, अलौकिक शक्ति की अधिकारी
अपनी कृपा आशीष से माता, करी सबको कामना पूरी
आओ सुनाऊं में तुम सबको...

धमतरी की तेलीन सत्ती माता, महिमा तेरी अपरंपार
मान मनौती करके तुम्हारी, सब इन पावे दुख से पार

आओ सुनाऊं में तुम सबको
सत्यनारायण बाबा देखो, तपश्चर्या क्या खूब दिखाया
बारह वर्ष की आयु से ही, शिवभक्ति में बयान रमाया

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
शहीद लक्ष्मी नारायण तेली, कौड़िया सत्याग्रह के बलिदानी
धन्य है वो माटी महतारी, जिनके सपूत तुम स्वाभिमानी
आओ सुना में तुम सबको...

सन चौसठ ऐतिहासिक बैठक, भीखापाली सम्मेलन कहलाया
कुरति उन्मूलन व सभ्य समाज का, सुप सबको दिखलाया

आओ सुनाऊं में तुम सबको...
अक्षय तृतीया सन पचहत्तर, धन्य हुआ मुनगासेर धाम
सूरमाल के शूरवीरों ने, किया जो ऐसा अनुपम काम
आओ सुनाऊं में तुम सबको...

सत्ताइस जोड़े वर वधुओं का, आदर्श सामूहिक विवाह रचाया
मिलजुल कर समाज रत्नों ने, साहू कुल का नाम जगाया

आओ सुनाऊं में तुम सबको…
गांव खेड़ा सन सतहत्तर, राम जानकी मंदिर है जहां
शाखा भेद को भुला करके, एकता बैठक भी हुआ वहां  
आओ सुनाऊं में तुम सबको...

बारंबार नमन है, तैलिक काल के ज्ञानी पानी
वीरांगना विदुषी सती संत, भक्त शहीद गुरु वीर दानी  
आओ सुनाऊँ में तुम सबको...

दिनांक 19-05-2019 00:30:59
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in