पत्थलगांव। मोहनीश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य विकासखंड अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी गई है। जिले में पिछड़ा वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए ब्लॉक व जिला ईकाईयों के गठन को आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग विभाग का गठन किया गया हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह की अनुशंसा तथा कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डमरुधर यादव की सहमति से प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल साहू द्वारा इसके गठन को मंजूरी दे दी गई हैं। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी गई हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि जिले में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के गठन की आवश्यकता लंबे अर्से से महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डमरुधर यादव को प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया था जबकि जिला कार्यकारिणी तथा विकासखंड ईकाईयों का गठन लंबित था। उन्होंने बताया कि सभी विकासखंडों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। गठन में कार्यकर्ताओं की कांग्रेस की नीतियों में निष्ठा को मुख्य आधार बनाया गया है । वहीं इसमें कार्यकर्ताओं की कर्मठता और अनुभव का भी ध्यान रखा गया है । श्रीमती सिंह ने बताया कि पत्थलगांव में सुखरापारा के युवा कार्यकर्ता मोहनीश साहू को पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष का जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कांसाबेल से विजय यादव,कुनकुरी से विमल राम,दुलदुला से संतू, सिंह, बगीचा से कामता प्रसाद साव,फरसाबहार से मदनमोहन यादव तथा जशपुर से राजेश्वर साहू एवं मनोरा से रितु यादव को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है ।