स्व. जीवन लाल साव छत्तीसगढ़ के चर्चित समाजवादी नेता थे । सन १९७४ में रायपुर जिला साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे । स्व. जीवन लाल साव छत्तीसगढ़ के चर्चित समाजवादी नेता थे । सन १९७४ में रायपुर जिला साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे । वे भूमिहीन किसानो के नेता थे इसलिए गरीबों के प्रति उनके मन में पीड़ा थी । यद्यपि सामूहिक विवाह की कल्पना गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा ने की थी किन्तु मूर्तरूप दिया था स्व. जीवन लाल साव ने । सन १९७५ में अक्षय तृतीया के दिन भारत वर्ष में प्रथम सामूहिक विवाह का आयोजन मुनगासेर ग्राम (कोमाखान के पास)में किया गया तब कार्यक्रम के मुख्यआयोजक स्व. जीवन लाल साव किसान आन्दोलन (लेव्ही आन्दोलन )में नेतृत्व करने के कारण रायपुर के सेंट्रल जेल में निरुद्ध थे ,उनके ऊपर मीसा (आतंरिक सुरक्षा कानून )लगाया गया था ,वे छत्तीसगढ़ के प्रथम मीसा बंदी थे । सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने जाने के लिए पेरोल पर नहीं छोड़ा गया ,उन्होंने जेल से ही आशीर्वाद दिया था ।