रायपुर टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास में संत माता कर्मा आश्रम समिति द्वारा सोमवार को आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 28 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । आश्रम समिति की सरिता साहू ने बताया कि इस विवाह समारोह में राजधानी के अलावा आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में जोड़े पहुंचे थे । सामूहिक विवाह के लिए समिति द्वारा इन जोड़ों का पहले से पंजीयन किया गया था । इतना ही नहीं, समिति ने विवाह स्थल पर सभी तरह के इंतजाम किए गए थे। इस आदर्श विवाह समारोह में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे भिलाई के नेत्रहीन शिक्षक जयदेव और शिक्षिका किरण का विवाह । वहीं एक अन्य वधु नीलू साहू की बहन वंदना ने बताया कि उसका भी सामूहिक विवाह समारोह में विवाह हुआ था । इसलिए उसने अपनी बहन की शादी भी सामूहिक विवाह समारोह में की। आश्रम समिति के रुपेश साहू ने बताया कि विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों का विवाह पूर्व सिकलसेल की जांच कराई गई थी ।