शहर जिला साहू संघ रायपुर (पंजीयन क्रं.- 26917/13) के नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 20.09.15 को सम्पन्ना हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. राजेश मूणत जी, लोक निर्माण मंत्री छ.ग. शासन एवं अध्यक्षता महासमुंद के सांसद मान. चन्दुलाल साहू जी ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद मान. लखनलाल साहू जी, मान. डॉ. सियाराम साहू जी (अध्यक्ष - छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं कार्याकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा) श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी, सभापति रायपुर नगर निगम, श्री शंतनु साहू जी (पूर्व प्रदेश महामंत्री छ.ग. प्रदेश साहू संघ) एवं शपथकर्ता अधिकारी श्री रामबिशाल साहू जी (महासचिव- छ.ग. कब्ड्डी महासंघ) सहित शहर के विभिन्न परिक्षेत्र के अध्यक्षो एवं वार्ड के अध्यक्षों सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिती रही इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर जिला साहू संघ आप सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade