पिथौरा, ग्राम पोटापारा में पिथौरा साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थे. अध्यक्षता चुन्नीलाल साहू अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की. विशेष अतिथि लक्ष्मण साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज संघ, गंगा प्रसाद साहू सदस्य न्याय प्रकोष्ठ छग साहू संघ, पुष्पराज गजेंद्र, मनमीत छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, तुलाराम साहू अध्यक्ष तेंदुकोना परिक्षेत्र, श्रीमती कौशिल्या ठाकुर सरपंच, नंदिनी साहू,मूलचंद साहू सहित अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज संगठित समाज है. साहू समाज सभी क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है. जीवन मूल्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमें कर्मा माता के आदर्शो पर चलना चाहिए और समाज का उत्थान करना चाहिए. सभा अध्यक्ष विधायक चुन्नीलाल साहू ने समाज को संगठित बनाने उपस्थित जनों से आव्हान किया. साथ ही उन्होंने परिक्षेत्र के सहयोग से कौड़िया राज के 50 ग्रामों के सभी साहू परिवार में माता कर्मा के चित्र घर-घर पहुंचाने की बात कही. कार्यक्रम में जगदीश साहू, हेमलाल, खेमराज, देवचरण, संतुलाल, कुंदन, दाऊलाल, तिजऊराम, जीवन साहू सहित समाजिक बंधुओं का योगदान रहा, संचालन डीगम साहू व आभार प्रदर्शन मंगतुराम साहू ने किया.