हम मां कर्मा की संतानः चंद्रशेखर । मैनपुर साहू समाज के माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान ।
मैनपुर माता कर्मा हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिये जो कार्य किया है आज उनके कार्यों को हमारे समाज के नारी आत्मसात करें, हम माता कर्मा के संतान है और उसके संदेश को जन जन तक ले जाना है। पानी बचाने के लिये, बेटी बचाने के लिये कार्य करने की जरूरत है।
तहसील साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा की 1000 वीं जयंती व सम्मान समारोह में उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कही। उन्होंने कहा हमें माता कर्मा के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लेना है, माता कर्मा ने हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके कार्यों को समाज की महिलाएं आत्मसात करें, हम माता कर्मा की संतान हैं, उनके संदेश को जन-जन तक ले जाना है। समाज को पानी बचाने के साथ ही बेटी बचाने के लिए कार्य करने सामने आना होगा। हमारे समाज ने सभी क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा हमारे पूर्वजों द्वारा एक अच्छे समाज का निर्माण किया गया है और हम सबको इस समाज को आगे ले जाना है। इसके लिए समाज के युवाओं को हुनरमंद बनाने काम करने की जरूरत है। अध्यक्षता कर रहे साहू समाज जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा अब साहू समाज को और अधिक मजबूत करने,शराब जैसी बुराइयों से दूर रहने की जरूरत है। डॉ महेन्द्र साहू ने कहा माता कर्मा ने संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिये कार्य किया है। इससे पहले साहू सदन में माता कर्मा की पूजा अर्चना की गई, कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान समाज प्रमुखों द्वारा अतिथियों का श्रीफल, शाल, फूलमाला से सम्मान किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष गरियाबंद मिलेश्वरी साहू, रामस्वरूप साहू, नारायण लाल साहू आदि उपस्थित थे।