जनक हतबंध समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, कृषि के साथ व्यवसाय, नशामुक्ति वक्त की जरूरत है। इसे साहू समाज के समझना होगा। ग्राम उड़ेला में साहू समाज परिक्षेत्र द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती महोत्सव में मंचस्थ अतिथियों ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने समाज से आह्वान किया मां कर्मा के बताए आदर्शों पर समाज चले तथा सामाजिक एकता व समरसता बनाए रखें । इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें साहू समाज के अलावा गांव की महिलाएं भी शामिल हुईं। मां की पूजा आरती के बाद महोत्सव प्रारंभ हुआ । समाज के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। समाज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महोत्सव में हतबंध, उड़ेला, पौंसरी व मनोहरा के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि विधायक जनकराम वर्मा ने समाज व पंचायत की मांग पर साहू समाज के सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। आश्वस्त किया कि अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवाराम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज ने की ।