जामुल जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ पाटन के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता कर्मा की 1001 वीं जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 23 एवं 24 अप्रैल को महुदा में आयोजित किया गया है। साहू समाज व अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों के नागरिकों को आयोजन से जोड़ने तथा माता कर्मा के आदर्शों से अवगत कराने साहू संघ द्वारा कर्मा रथ को शहरों एवं गांवों में भ्रमण कराया जा रहा है।
कर्मा रथ जामुल नगर पंचायत में पहुंचा। जामुल नगर साहू समाज के अध्यक्ष डॉ. देवशरण साहू एवं जनक लाल साहू के नेतृत्व में कर्मा रथ का साहू समाज लोगों द्वारा स्वागत कर भक्त माता कर्मा की सामूहिक आरती की गई। आरती के बाद कर्मा रथ को नगर भ्रमण कराया गया। चौक-चौराहों में कर्मा रथ का पूजन किया गया। कर्मा रथ का स्वागत एवं पूजन करने वालों में जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के सह संयोजक आनंद साहू, सचिव बंटी साहू, संतू साहू, नरोत्तम साहू, लक्षमीन साहू, सनत साहू, मुरली साहू, गज्जू साहू, लेखराम साहू, हलधर साहू, रामचंद्र साहू, बिहारी साहू राधेश्याम साहू, धनसिंग साहू, गोपेंद्र साहू, देवलाल साहू, दयालु साहू, कन्हैया साहू, जेपी साहू, रामदुलारी साहू, कामिनी साहू, बिसंतीन, केंवरा, कमलेश्वरी, मनीषा, प्रमिला, लक्ष्मी साहू, विजय लक्ष्मी, कुमारी बाई साहू, भागबती, अन्नपूर्णा साहू, धानबाई साहू, रमा साहू, द्रोपती साहू, कमला साहू आदि उपस्थित थे।