उतई ग्राम करगाडीह में भक्त माता कर्मा की 1000 वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोपली परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष छन्नू लाल गजपाल थे। अध्यक्षता ग्रामीण साहू समाज के संरक्षक चिंतामणि गजपाल ने की। विशेष अतिथि प्रदेश महिला संयोजिका मधु गजपाल व सचिव अनिता साहू थीं। कार्यक्रम का आरंभ कलश यात्रा से हुआ। छन्नूलाल गजपाल ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने शोषित, पीड़ित, दलित मानव समाज के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। चिंतामणि गजपाल ने कहा कि आज हमारे समाज में नारियां मां कर्मा की तरह देश व समाज का नेतृत्व कर रही हैं। मधु गजपाल ने कहा कि आज दुनिया हुनरमंदों की है। हमें अपने अंदर छुपे हुनर को पहचान कर समाज के विकास में योगदान देना होगा। अनिता साहू ने भी संबोधित किया। ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम गजपाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आभार प्रदर्शन मन्नूलाल साहू ने व संचालन इंद्रभूषण साहू ने किया। ग्रामीण साहू समाज ने सामजिक समरसता हेतु पंच राधा बंधे, धनेश्वरी कोसरे व पूर्व उप सरपंच संतोष सोनवानी को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। | टेकसिंह साह, संतराम साह, ताराचंद गजपाल, विजय साहू, रोहित साहू, रूपेंद्र साहू, राजेश साहू, प्रेमलाल साहू, कार्तिक साहू, भुवन साह, शशिकांत साहू, अंकलाल गजपाल, पुनुक टेलर, जामवंत गजपाल, किशोर गजपाल, पुनुक गजपाल, हुमन साहू, अनिता साहू, पंच राधिका हिरवानी, कुलेश्वरी साहू, लिलेश्वरी साहू, रामेश्वरी साहू का सहयोग रहा।