महासमुंद साहू समाज व मां शारदा सत्संग महिला समूह द्वारा मा कर्मा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय गंजपारा स्थित साहू बाड़ा में समाज के सैकड़ों लोग इस गरिमामय कार्यक्रम के सहभागी बने। संध्या शाम 4 बजे से मां कर्मा की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। साढे 4 बजे से महिलाओं द्वारा भजनकीर्तन किया गया। तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखा गया। शाम 7 बजे से 8 बजे तक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न रोचक खेलों में मनोरंजन किया। विभिन्न । परिधानों से बच्चो के स्वरूप मनमोहक लग रहे थे। बच्चों की इस कलाकारी नै । जमकर तालियां बटोरी। उपस्थित समाज के वरिष्टजनों में ने खूब प्रशंसा की और बच्चो को उत्साहवर्धन के लिए पुरूस्कृत किया गया। इसके बाद रात्रि में रास गरबा के आयोजन में महिलाओं ने गरबा नृत्य का आनंद लिया। महिलाएं पंक्तिपक्ष होकर गरबा के माध्यम से समाज में एकता का प्रतीक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी ने महाप्रसादी ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिथि श्रीमती सती साहू, रश्मि चंद्राकर, दुर्गा साहू, लक्ष्मी साहू, सुशीला साहू, विमला साहू, गिरजा साहू, राजरानी साहू, सदस्यों में उषा साहू, सती साहू, उर्मिला साहू, सौनी साहू, विनिता साहू, लक्ष्मी साहू, संध्या साहू, आरती साहू, भावना साहू, आशा साहू, उषा साहू, सरिता साहू, राधिका साहू, रागिनी साहू, पूजा साहू, लीना साहू, ऋचा साहू, नीलम साहू, आस्था साहू एवं रमेश साह, गौकरण साहू, जिपं सदस्य गोविंद साहू, तहसील अध्यक्ष शेर परिक्षेत्र टीकम साह, शंभू साहू, आनंद साहू, दीपक साहू, केआर साहू, ईश्वर साहू, पुन्ना साहू तहसील अध्यक्ष महासमुंद परिक्षेत्र, दीपक साहू चिंगरौद उमेश साहू उपस्थित थे।