साहू समाज तहसील गुरूर द्वारा तहसील स्तरीय भक्त मां कर्मा की जंयती ग्राम कोलिहामार मे मनाया गया इस अवसर पर 14 जोंडो का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ है. साथ ही कर्मा मंदिर का लोकार्पण भी किया गया. एवं स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू एवं अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष विपीन साहू ने किया. इस अवसर पर मंत्री रमशीला साहू ने समाज को संगठीत करने पर जोर देते हुए कहा कि समाज को संगठित करने के लिए व्याप्त कुरीतियों को खत्म करना होगा माता कर्मा की गाथा को अलौकिक करके आज नारी सशक्ति आगे बढ़ रही है. तथा शिक्षा से प्रकाश युक्त जीवन जिने का प्रयास कर रहे है मंत्री ने समाज के कुछ एक लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए अच्छा संकेत नही है धर्म परिवर्तन किसी भी हाल मे नही होना चाहिए इसके लिए हमारे समाज को संगठीत होकर कार्य करना होगा. श्रीमती साह ने नशा पान का भी विरोध करते हुए कहा कि नशा समाज की बरबादी का कारण बन रहे है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू ने माता कर्मा के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि चैत कृष्ण एकादशी मां कर्मा की जंयती है इस दिन हमारे समाज के सभी लोगों का उपवास रखना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विपीन साहू ने कहा कि हम सब को विकृत्ति को दुर करने के लिए संकल्पित होना है तथा समाज को । संजोने के लिए संगठन जरूरी है. हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष दीपक साहू ने अपने संबोधन में कहा कि साहू समाज एक हजार वर्ष से मां कर्मा की जंयती मनाते आ रहे है. साहू समाज बहुत बड़ा समाज हैं सभा को खल्लारी विधायक चुन्नी लाल साहू पूर्व विधायक प्रीतम साहू कुमारी मदन साहू भूपत साहू अर्जुन हिरवानी जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येन्द्र साहू लखन लाल गुरूपंच सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया.
ग्राम पंचायत कोलिहामार के सरपंच लेखक चतुर्वेदी ने गांव के विभिन्न समस्याओं से मंत्री एवं अन्य अतिथियों को अवगत कराये जिस पर कर्मा सामुदायिक भवन हेतु पांच लाख की घोषण मंत्री रमशिला साहू ने की. इस अवसर पर समाज द्वारा 300 लोंगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया तथा समाज के देहदान करने वाले एका राम साहू तबला वादक जितेन्द्र साहू चिटौद कुमुदनी साहू ठेकवाडीह रक्त दान करने वाले डोमार साहू संजय साहू तुलज साहू झनेद्र साहू पालेश्वर साहू त्रिलोकी साहू सहित अन्य लोगों का सम्मान प्रशस्ति पत्र मेडल एवं श्रीफल से किया गया. कार्यक्रम का संचालन तह, सचिव धरमसिंह सोनबोईर एंव आभार जिला साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने किया. इस अवसर पर दीनदयाल साहू डोमेश्वरी साहू हलधर साहू टोमन साहू सत्येन्द्र साहू बाबूलाल साहू तोषण साहू ललिता पीमन साहू पीताम्बर साहू सहित समाजजन काफी संख्या में उपस्थित थे.