डोमा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा गत दिनो ग्राम अमलीडीह में साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती व आदर्श विवाह का आयोजन किया गया था. मुख्यअतिथि के रुप में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर थे. कार्यक्रम में प्रमुख रुप दयाराम साहू साहू समाज धमतरी, रंजना साहू जनपद अध्यक्ष धमतरी, अनेन्द्र साहू, डिपेन्द्र साहू, संत राम साहू सचिव जिला साहू समाज धमतरी गोवर्धन साहू, अमरुद साहू, खामदेव साहू गंगा वार्ड सरपंच ग्राम पंचायत अमलीडीह परिक्षेत्र अध्यक्ष नरेन्द्र साहू संरक्षक दयाराम साहू, उपाध्यक्ष लालचंद साहू, कोषाध्यक्ष केजुराम सचिव फलेश साहू सहसचिव लालचंद साहू, राजेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू प्रेमलाल छन्नू राम साहू, महिला प्रकोष्ठ त्रिवेणी साहू, अनुपा साहू, जगदीश राम साहू, भीषम साहू, बलराम साहू, चुरामन साहू, बोधी साहू, गुरु सेवक साहू, युनु साहू, महेन्द्र साहू, शिवदयाल, छन्नूलाल साहू, चुरामण साहू, ईशु राम चुनवानी, भागीरथी साहू गुजरा देवेन्द्र साहू, अमलीडीह आदि क्षेत्र के विभिन्न साहू समाज के प्रतिनिधि कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमें महिला प्रतिनिधि में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का संचालन फलेश साहू ने किया. कार्यक्रम की शुरुवात सरपंच गंगाबाई साहू ने कर्मा जयंती के उपलक्ष में अपनी बात रखी साथ ही मंत्री से सर्वसमाज के लिए एक समोदायिक भवन की मांग की. तत्पश्चात पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा माता कर्मा की एक हजार जयंती मनाई गई मां कर्मा महिला शशक्ति करण का प्रतीक है पुरे प्रदेश में कर्मा जयंती धूमधाम से मनाया जाता है. भक्त माता कर्मा को संत माता कर्मा कहा जाता है. उन्होने कहा कि हर समाज को खर्चीली शादी को छोड़कर आदर्श विवाह को अपना चाहता है जिसमे समाज में व्याप्त दहेज की बुराई खत्म होगी.