बारह जोड़ो ने लिए सात फेरे
भाटापारा, तहसील साहू संघ के तत्वावधान में साहू समाज के आराध्य भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर बारह जोड़े नव दम्पती का आदर्श विवाह एवं वार्षिक अधिवेशन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष रेवाराम साहू की अध्यक्षता एवं युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, नगर साहू संघ एवं ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंद्र साव, सिंगारपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष ढेलूराम साहू, मोपका परिक्षेत्र अध्यक्ष पन्नालाल साहू, तरेंगा परिक्षेत्र अध्यक्ष मनोहर साहू, मोपर परिक्षेत्र अध्यक्ष रामकुमार साहू, लक्ष्मणा परिक्षेत्र अध्यक्ष रामनाथ साहू के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई. माता कर्मा की जयंती दोपहर में भव्य कलश एवं पालकी यात्रा से प्रारंभ हुई. इसके पश्चात गोधूली बेला में वैदिक मंत्रोच्चार से आदर्श विवाह की रस्म देर रात्रि तक संपन्न हुई. उपस्थित अतिथियों ने नव दम्पतियों को उपहार प्रदान कर आशीर्वाद दिया, मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू एवं उपस्थित अतिथियों ने कहा कि आदर्श विवाह साहू समाज की देन है, जिसका अनुशरण राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कर रही है. यह समाज के लिये बहुत ही गौरव एवं सौभाग्य की बात है. साहू समाज ने हर वर्ग को आदर्श विवाह अपनाने आह्वान किया. इस अवसर पर वर-वधू से कोई एक बुराई त्यागने शपथ दिलायी गयी, तहसील साहू समाज अध्यक्ष दीनदयाल साह ने सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील साहू संघ संरक्षक एवं पूर्व विधायक चैतराम साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति मुरारी मिश्रा, कांताप्रसाद साहू, लोचन प्रसाद साहू, संगीता साहू, सुरेन्द्र साहू, सोहन लाल साहू, मनहरण साहू, बीरबल साहू, राजेश साहू, सहदेव साहू, गौतराम साहू, टीकाराम साहू, रामचंद्र साह, पार्षद अजीत बाजपेयी, पार्षद संतोष साहू, नारायण साहू, चंद्रप्रकाश साहू, माखन साहू, लिलेश्वरी साहू, कुमारी बाई साहू, भागवत साहू, दिलेश साहू, माखन साहू, दुखितराम साहू, घनाराम साहू, सीता बाई साहू, खुबीराम साहू, लालाराम साहू, ओमप्रकाश साहू, नंदकुमार साहू, तिहारू साहू, रामाधार साहू, सीताराम साहू, भगेला साहू आदि उपस्थित थे.