सामाजिक समरसता के लिए सबका सम्मान होः विधायक
राजनांदगांव. डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार नादिया मठ में भक्त माता कर्मा की तहसील स्तरीय जयंती व सम्मान समारोह मना। इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि तहसील साहू संघ द्वरा इस कार्यक्रम में साहू समाज के अलावा अन्य समाज को भी आमत्रत कर सामाजिक समरसता सम्मान कर एक अच्छी पहल की है, सामाजिक समरसता के लिए सबका सम्मान हो ऐसा कार्य करना होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक खेदुराम साहू ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए सबको मिलकर कार्य करने कहा । छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष डॉ. निरेन्द्र साहू ने भक्त माता कर्मा माता की जीवनी व सामाजिक संगठन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष हूमन साहू व नगर पंचायत सध्या साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डोंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष हंसराज साहू, नगर साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष मदन साहू, जिला उपाध्यक्ष मदन साहू, जिला पंचायत सदस्य सोनूराम साहू, विभा साहू, अंजोर सिंग साहू, भावदास साहू, पीडी साहू, लजीला बाई साहू, जामुन साहू, सरपंच कुंती साहू मंचस्थ थे। इस अवसर पर आदर्श विवाह भी संपन्न हुआ जिसमें लालहादुर नगर की वधु जामुन पिता बाबूलाल साहू के संग सालिक झिटिया निवासी सुनील कुमार पिता शिवकुमार साहू के साथ हर्षोल्लस के साथ संपन्न हुआ जिसे सभी अतिथियों सहित सामाजिकजनों ने आवाद प्रदान किया।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया। जिसमें प्रत्येक परिक्षेत्र से 10वीं व 12वीं तथा उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। वनिता साहू तीरंदाजी, विकल साहू सकुद, सतीश साहू, केड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के निर सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ बेटी हाओं के तहत साहू समाज लगभग 100 दंपत्ति को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रयकरण संरक्षण के लिए कार्य को वाले 10 युवाओं को सम्मानित किया गया।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade