रायपुर सभ्यता और आदर्श के नित नए आयाम गढ़ने वाला छत्तीसगढ़ साहू समाज ने शुक्रवार को एक और मिसाल प्रस्तुत की। समाज की रजत जयंती पर 25 जोड़ों का आदर्श विवाह हुआ । साथ ही भक्त माता-कर्मा की जयंती मनाई गई। इस दौरान बारात और माता की भव्य शोभायात्रा भी निकली। समाज के पदाधिकारियों ने दूल्हादुल्हन सहित कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को कभी शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया।
प्रमुख कार्यक्रम टिकरापारा स्थित साहू समाज भवन में हुआ। 25 जोड़ों की एक साथ शहर में बारात निकाली गई। इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए। बारात में समाज के पदाधिकारी भी शामिल हुए और बारात का स्वागत भी पदाधिकारियों ने किया । पदाधिकारियों ने बताया, लगातार 25 वर्षों से आदर्श विवाह का कार्यक्रम जारी है। समाज में सभी वर्ग के पदाधिकारी शामिल हुए।
आपसी समन्वय और सौहार्दपर्ण वातावरण आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने भक्त माता कर्मा की जयंती मानने के साथ समाज की उपलब्धियों को गिनाया। समाज में बेहतर काम करने वालों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर प्रमोद दुबे समेत बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।
भजनों की धुन पर थिरके
भक्त माता कर्मा की शोभायात्रा आकर्षक झांकी के साथ तेलीघानी नाका से निकली। इसमें बाजे-गाजे के साथ समाज की मंडली भक्त माता के गुनगान करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई। भजनों की धुन पर माता के श्रद्धालु सड़क पर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा तेलघानी। नाका से होकर बढ़ाईपारा होते हुए तात्यापारा पहुंची। इसके बाद यहां से बूढ़ापारा चौक होते हुए पुरानीबस्ती पहुंची। फिर पुरानी बस्ती होते हुए शोभायात्रा टिकरापारा पहुंची। यहां से शोभायात्रा पचपेढ़ीनाका के बाजू में स्थित कृष्णानगर में समाप्त हुई।
झांकी में जीवन दर्शन
शोभायात्रा में प्रदर्शित झांकी में भक्त माता कर्मा का जीवनदर्शन दिखाया गया। माता कर्मा ने जो भोग भगवान श्रीकृष्ण को खिलाया था, उसी प्रिय भोग खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को पूरे रास्ते में वितरण किया गया।