रायपुर साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी भगवान कृष्ण की भक्त माता कर्मा की 1001वीं जयंती श्रद्धा-उल्लास से मनाई। साहू समाज के प्रत्येक घर में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रामसागर पारा स्थित माता कर्मा मंदिर भी हजारों दीपों से जगमगा उठा। शहर के अनेक इलाकों में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
तेलघानी नाका पर जोरदार आतिशबाजी के बाद शोभायात्रा निकाली गई। राठौर चौक, रामसागरपारा, तात्यापारा, कंकालीपारा आदि इलाकों से गुजरी यात्रा में उल्लास का माहौल छाया रहा। सामाजिक भवन में सामूहिक विवाह में अनेक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
रंगोली बनाकर सजाए दीप: साहू समाज के लोगों ने अपने घर के सामने आटे से चौक पूर कर रंगोली बनाई और दीपसजाए।
भगवान को खिचड़ी खिलाती कर्मा माता की झांकी : शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी खिलाती माता कर्मा की झांकी सहित उनके जीवन दर्शन और साहू समाज की संस्कृति को पेश करती झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। पीले वस्त्रों में युवक-युवतियां, महिलाएं नृत्य करते चल रहे थे।