साहू समाज ने धूमधाम से मनाया माता का जयंती महोत्सव
राजिम, राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत, राज्य के कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, सांसद चंदूलाल साहू, साहू समाज के विधायक और समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मोतीलाल साहू, विपिन साहू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकली. मंच पर द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आस्था और विश्वास दुनिया में बहुत बड़ी चीज है. लाखों लोग यहां नहाने आते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग हुए 13 साल हो गए. इन 13 सालों में छत्तीसगढ़ का स्वरूप बदला है और यह तभी संभव हुआ है। जब माता का आशीर्वाद मिला है, तो इसका पूरा श्रेय इस प्रदेश के किसानों को जाता है. उन्होंने कहा कि जो योजनाएं बनती हैं, वह दिल और दिमाग से बनती है. यह राजनीतिक मंच नहीं है, इसलिये इस संदर्भ में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, पर इतना है कि जब से राज्य में हमारी सरकार बैठी, तब से इस प्रदेश में अकाल नहीं पड़ा.
प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, कहा जाता है, मगर छत्तीसगढ़िया जो है, परबुधिया है. हम सभी छत्तीसगढ़ियों का दर्द बराबर है. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन माता भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं. कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि 2013 की शुरूआत राजिम की धरा से कर रहे हैं. यह मोक्षदायिनी नदी है. मंत्रालय का नाम भी महानदी के नाम पर है. माता की जयंती देशकाल और सीमा में बंधा हुआ है. माताजी के प्रति भक्ति और श्रद्धा कायम रहे. विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि आपस में हम मिलजुलकर समरसता और भाईचारे की भावना के साथ रहते हैं. इस प्रेम और एकता को कोई नहीं तोड़ सकता और यही हमारी खुशहाली और तरक्की का राज है. उपस्थित साहू समाज के लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, अखिल भारतीय तैलिक महासभा के उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, विधायक ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नंदिनी साहू, लेखराम साहू, राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने भी सम्बोधित किया.