फरफौद, ग्राम टूरीझर में तहसील साहू संघ के तत्वावधान में राजिम भक्तिन मां कर्मा जयंती का आयोजन रखा गया, जिसमें अतिथियों द्वारा मां कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल फोड़कर कलश यात्रा निकाली गई. आतिशबाजी के साथ भ्रमण कराया भी गया. जिसका सभी जाति धर्म के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने आरती ऊतार कर श्रीफल भेंट किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू विधायक खल्लारी थे. अध्यक्षता लक्ष्मण कुमार साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ ने की. विशेष अतिथि भुलऊराम साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ महासमुंद, झालेश साहू जिला उपाध्यक्ष महासमुंद व स्वजातिय बंधु उपस्थित कार्यक्रम की शुरूआत माँ कर्मा की प्रज्ञा स्त्र दीप प्रज्ज्वलित कर किया आश्रम के बहनों ने अनेक प्रकार के कर्तब दिखा कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामप्रताप साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बागबाहरा, घासीराम साहू, श्रीमती यामिनी साहू, श्रीमती मेनका साहू, श्रीमती भारती साहू, डॉ. ज्ञानसिंग साहू, भेखलाल साहू, धनराज साहू, चमनलाल साहू, अध्यक्ष खल्लारी परिक्षेत्र, सुरेश साहू अध्यक्ष सिंघी परिक्षेत्र, तुलाराम साहू अध्यक्ष तेंदूकोना परिक्षेत्र, भुवन लाल साहू, प्रेम साहू, नेहरूलाल साहू, व्यासनारायण साहू, चिंताराम साहू, नौहर साहू ( पत्रकार), लायक राम साहू, मीलूराम साहू, शिव साहू, रेखाराम साहू, लालाराम साहू, मनीराम साहू, खुशीराम साहू, उमाराम साहू, रेवाराम साहू, मनराखन साहू, नीलकंठ पटेल, गजनूराम दीवान, बलीराम यादव, केजूराम दीवान, गौतराम वारणी, देवकुमार, चैनसिंह साहू, मायन साहू, मोतीराम साहू, तिलक राम साहू, दामूराम साहू, मंशाराम साहू, हेमंत कुमार साहू, नरसिंग साहू, नीलसिंह पटेल, रितु साहू, पिलीबाई साहू, श्रीमती सुमित्रा साहू, रोशन लाल साहू, हिरदे राम साहू, खिलावन साहू, जितेंद्र साहू, माधोराम साहू सहित महिला व बच्चे उपस्थित थे. संचालन औमप्रकाश साहू सचिन तहसील साहू संघ बागबाहरा व आभार प्रदर्शन रामप्रताप साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बागबाहरा ने किया. इसी प्रकार ग्राम तेंदुकोना में भी साहू समाज द्वारा माता कर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया, उक्त जानकारी समाज के आडिटर शंकर साहू ने दी.