कमरौद में मनाई गई कर्मा जयंती प्रथम आगमन पर मोती का सम्मान
आदर्श ग्राम कमरौद में साहू समाज द्वारा संत माता कर्मा का सहसत्राब्दी जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा थे. अध्यक्षता तुलसीदास साव जिलाध्यक्ष साहू संघ ने की. विशेष अतिथि धनमाली साहू जिला महामंत्री, घनाराम साहू, प्रोफेसर रायपुर रामप्रताप साहू, तहसील अध्यक्ष बागबाहरा अशोक साहू(संपादक), धनराज साहू अध्यक्ष नगर समाज बागबाहरा, व्यास नारायण साहू, झाडूराम साहू, मोहित साहू, सुरेश साहू अध्यक्ष सिंधी परिक्षेत्र, तुलाराम साहू तेन्दूकोना परिक्षेत्र, भुवन लाल साहू पूर्व अध्यक्ष, पुनीत राम साहू जिला मीडिया प्रभारी, थानसिंग दीवान जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, चोवाराम साहू, शांता साहू उपस्थित थे. सर्वप्रथम मोती लाल साहू को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर साहू समाज द्वारा आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. अतिथियों ने कर्मा माता के चित्र का पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मोती लाल साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा नारी शक्ति के परिचायक थे, पश्चात् तुलसीदास साव ने कहा कि माता कर्मा ने भक्ति की शक्ति के प्रताप से जनकल्याण किया, जिसके कारण देवी स्वरूप माना गया. जिसे समाज की कुलदेवी के रूप में मानते हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श विवाह साहू समाज की देन है. इसका आयोजन सर्वप्रथम समाज ने मुनगासेर गांव में रचा था. अंत में साहू समाज ने मोतीलाल साहू, व्यास नारायण साहू, थानसिंग दीवान ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों ने मंत्रोपचार के साथ विधि-विधान से आदर्श विवाह सम्पन्न करया, तत्पश्चात् उपस्थित जनों ने पुष्पवर्षा कर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर कलाराम साहू, मनराखन साहू, देवक साहू, हरखराम साहू, बृजलाल साहू, सियाराम साहू, संजय साहू, प्रकाश साहू, तरूण साहू, लायकराम साहू, दुबेलाल साहू, नेहरू साहू, पिण्टू साहू, डॉ. पदुम साहू, सुजीत साहू, राधेलाल साहू, अजय साहू आमाकोनी, भूषण नामदेव, राम साहू, भुनेश्वरी साहू, चौली साहू, सुरूज साहू, सुरेश सहिस(सरपंच) सहित भारी संख्या में सामाजिक जनों के अलावा अन्य समाज के लोग उपस्थित थे.