कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई। वहीं साहू युवा प्रकोष्ठ ने बाइक रैली भी निकाली। सुबह पांच बजे नशा मुक्ति जनजागरण प्रभात फेरी निकालकर कई वाड़ों का भ्रमण कर नशे से दूर रहने की अपील की गई। इस मौके पर संचालन कर्ता अजय साहू एवं किरण साहू ने देह दान की घोषणा की एवं बारह महिला प्रतिनिधियों ने नेत्रदान करने के घोषणा पत्र भरे। समारोह में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रेवाराम साहू ने कहा कि समाज की दिशा हमेशा विकास की तरफ होनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने संस्कारित शिक्षा की आवश्यकता बताई। साथ ही सामाजिक आयोजनों में विशेषकर समाज को कैसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए, इस पर गहन चिंतन को जरूरी बताया।
तहसील अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने कहा कि समाज में रहने के लिए कम से कम दस परिवार का एक साथ सुख-दुख में साथ होना जरूरी है, इस नियम का कड़ाई से पालन आवश्यक है। नगर अध्यक्ष इन्द्रसाव ने समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आराम पसंद नौकरी एवं व्यवसाय के पीछे भागना बंदकर भारतीय सेना को भी अपनी आजीविका के लिए चुने। सेना में भर्ती होने के लिए रुचि जागृत कर साहू समाज का नाम रोशन करें।कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रामरतन साहू, केआर साव, भुलउराम साहू, सालिकराम साहू, महासिंग साव, संतराम साव, बाबूलाल साव ,संगीता साहू, भगवती साहू के अलावा बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण से समाज के लोग शामिल हुए। आभार प्रदर्शन नगर सचिव राजेश साहू ने किया।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade