खानपुर - आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व काँग्रेस से टिकट की मांग को लेकर रविवार को खानपुर में एक निजी हॉटेल पर तैलिक साहू राठौर महासंघ राजस्थान की और से प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रवाह में महासंघ के प्रदेश संयोजक लादूलाल तेली एट्याकेट ने कहा कि राजस्थान में तैलिक साहू राठौर व घांची समाज की 35 लाख की आबादी प्रदेश में निवास करती है। 6 संसदीय व 25 विधानसभा क्षेत्रों में 6 विधानसभा क्षेत्र में समाज के लोग निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। काॅंग्रेस व भाजपा में समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्य कर रहे है। तथा पदों पर हैं।
दोनो राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज की अनदेखी करते हुए सांसद, विधायक, निगम बोर्ड, जिलाध्यक्ष, जिला प्रमुख व दानी पार्टियों में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी पट नहीं दिए जाने से अपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रेसवार्ता में महासंघ के प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर प्रदेश भर में असहयोग आन्दोलन चलाकर विरोध करने का निर्णय लिया गया। मांगों की प्रस्तावित सूची दोनो दलों के अध्यक्षों व चुनाव प्रबंधक समिती को दी जाएगी । महासंघ की औरसे चेतावणी मांग पत्र के साथ सौंपी जाएगी । इस मौके पर झालावाड़ जिलाध्यक्ष भारत प्रकाश राठौर, खानपुर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, पूर्व उप सरपंच सूरज राठौर, मांगीलाल राठौर, बजरंग लाल राठौर, गिरिराज राठौर झालरापाटन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।