समाज से ही हर व्यक्ति की पहचान होती है, संस्कृति व संस्कार का निर्माण होता है। हम सभी को एकता के सूत्र में पिरोए रखने का गुण रहस्य हमें समाज से ही मिलता है। आजतक हमने समाज से जो भी पाया हैं उनके बतायें आदर्शी का अनुसरण करके अपने जीवन के नवनिर्माण में उपयोगी सिद्ध कर सकते हैं। आज तेली साहू समाज एक सशक्त एवं आदर्श समाज की श्रेणी में स्थपित है। समाज के प्रति लोंगो की नजरिया में एक विश्ववास और प्रेरणा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। समाज में अनेक महापुरूष हुए हैं जिनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है और जीवन को सरल व सुलभ बनाती है। उन्हीं के प्रेरणा से समाज के विकास व उन्नति में आज हर व्यक्ति अपने आप को समर्पण व से समाज सेवा में जुटे हुए है। यह सब हमारे समाज के पुण्य आत्माओं का आशीर्वाद है।