पंचायत से संसद तक का सफर :
कुछ लोग इतने जुनूनी होते है कि जो चाहते हैं। उसे पूरा करते हैं, वे सफलता के लिये लगातार प्रयास करते रहते हैं उनका लक्ष्य मजबूत होता है। कि वे असंभव को संभव बना लेते है। श्री चंदूलाल साहू जी के व्यक्तित्व को यदि टटोला जाये तो यह बात सच लगती है।
पंचायत प्रतिनिधि से लेकर सांसद तक का सफर तय करना हर किसी के बस की बात नहीं, वपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने अदम्य साहस, कर्मठता एवं जन समर्थन से आपने साबित कर दिया कि राजनीति में तमाम टकराहटों, अंतर्विरोधों, असुविधाओं, विषमताओं की जमीन पर पैर जमाकर चलना मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। इस बात को साबित कर दिखाया है। महासमुन्द लोकसभा से ऐतेहासिक जीत के साथ लगातार दूसरी बार सांसद बने श्री चन्दूलाल साहू जो ने।
1 जून 1959 को छोटे से ग्राम टेका में जन्में श्री साहू जी वर्ष 1983 में ग्राम पंचायत देवरी में प्रतिनिधित्व करते हुये पंच पद के दायित्व का कुशल एवं सफल निर्वहन कर राजनीति में प्रवेश किया तत्पश्चात कृषि उपज मण्डी राजिम में बोर्ड डायरेक्टर भी रहे। सन-2003 के विधानसभा चुनाव में राजिम विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विधायक चुने गये और सन-2009 च सन-2014 के लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत के साथ महासमुन्द लोकसभा से सांसद चुनकर आये। क्षेत्र के विकास की सोच को मूर्तरूप देने में अनेकों विकास कार्यों के साथ सफलता का परचम लहरा रहा है।
जीवन का आदर्श:
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपना राजनीतिक गुरू मानने वाले श्री साहू लगातार अपने को समाज एवं देश के समर्पण एवं निष्ठा भाव से कार्य कर रहे है। पं. दीनदयाल उपाध्याय, पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा से प्रभावित श्री साहू गाँव-गाँव में भाईचारा, सद्भावना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करना चाहते है। इस प्रेरणा के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। हमेशा से सबसे अलग हटकर समाज एवं देश के लिये कुछ कर गुजरने की लालसा के साथ कार्य कर रहे है। जीवन का स्मरणीय क्षण:| अपने जीवन के स्मरणीय क्षण को याद करते अनायास ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं ये बताते है कि पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ सुरक्षा गार्ड बनकर यात्रा करना उनके जीवन की सबसे सुखद पल है। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के किसी भी उम्र का व्यक्ति हो श्री साहू जी के साथ उनका आत्मीय संबंध बना हुआ है। जन-सेवा व समाज-कल्याण के लिये जो भी लोग आगे आना चाहते है, उन्हें वे हरसंभव मदद करते हैं। श्री चन्दूलाल साहू का प्रगतिशील कृषक से जागरूक जनसेवक का यह सफर अनवरत जारी है। जिसमें अभी अनेक मंजिलें और मुकाम श्री साहू जी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।