आज के दौर में अपने आप को स्थापित कर पाना एक मुश्किल भरा कार्य होता हैं, ऐसे में आदर्शवादी सिद्धांत । के साथ पूरी सक्रियता से न सिर्फ अपने आप को स्थापित किया, बल्कि अन्य सभी के लिए प्रेरणा के पात्र बने। नाम के अनुरूप साहू समाज के लिए गौरव, आदर्श व्यक्तित्व के धनी कुरूद निवासी श्री प्रेमलाल साहू जी की अपनी अलग पहचान है। स्वच्छ एवं निर्भीक पत्रकारिता की एक नई परिभाषा लिखकर जन मानस के बीच लोकप्रिय हुए। आज क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में श्री साहू जी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है....
गतिविधियों पत्रकारिता सन 1964 से अब तक विभिन्न दैनिक समाचार में पत्रकार, रायपुर से प्रकाशित नवभारत, देशबंधु, अमृत संदेश, महाकौशल, युगधर्म आदि दैनिक समाचार पत्रों में पत्रकारिता में जुड़े रहे।
विशेष- दैनिक देशबंधु में विगत 20 वर्षों से लगातार कार्य पर, 02 अप्रैल 1982 को सम्मानित, इसके अलावा दैनिक नवभारत में 20 वर्षों से कार्य करते रहने पर भी सम्मानित किया गया है। जबसे नवभारत के बाद दैनिक भास्कर सन् 1988-89 से जुड़े हुये है। जो अभी तक दैनिक भास्कर में तहसील स्तरीय ब्यूरो चीफके कार्य देखते आ रहे है।
सामाजिक कार्य- नेत्र शिविरों का आयोजन, रक्तदान, रोग निदान शिविर का आयोजन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम में योगदान, राष्ट्रीय पर्वो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर सहयोग, वृक्षारोपण में सक्रिय योगदान।
प्रभार- सहकारी विपणन संस्था कुरूद में अध्यक्ष सन् 1974 से 1976, नगर पालिका परिषद कुरूद का पार्षद सन् 1984-85, नगर पालिका परिषद कुरूद का अध्यक्ष सन् 1985-86, ब्लाक कांग्रेस कमेटी का महामंत्री सन् 1976-78 तक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम सदस्य, धमतरी तहसील साहू समाज का पूर्व महामंत्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर ग्रामीण कुरूद अध्यक्ष।
विशेष योगदान- सन् 1976 से कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता, सन् 1977 से सभी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहते हुए पत्रकारिता से जुड़े रहे। सामाजिक एवं राजनितिक के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में विशेष सहयोग रहता।