व्यक्ति के विकास में समाज को भूमिका अहम होती है। समाज से ही संस्कार व प्रेरणा मिलती है। आदर्श जीवन स्थापित करने में समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता है। हमारा साहू (तेली) समाज हमेशा ही अनुकरणीय रही हैं, इसमें ऐसे महान विभूतियों ने जन्म लिए जिनके जीवन से प्रेरणा व सौख लेकर उज्जवल व आदर्श जीवन स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो सका।
समाज सेवा के क्षेत्र में एक ऐसा नाम जो आज हर किसी जुबान में हमें सुनने और देखने को मिलता हैं वह श्री मोतीलाल साहू जी है। आज जिसने अपना सबकुछ समाज सेवा में लगाकर अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है। जो हर किसी के लिए एक आदर्श एवं सच्चे समाज सेवक के रूप में अपने आप को स्थापित करने में सफलता प्राप्त की हैं। अभी वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा के दायित्वों का समर्पण एवं निष्ठा भाव से कार्य कर समाज को सशक्त बनाने में महती योगदान दे रहे हैं।
आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में अपने आप के लिए समय निकाल पाना एक चुनौती से कम नहीं है। इस विकट परिस्थिति में भी अपने आप को समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित कर अपना जीवन को सफल बना रहे हैं। समाज सेवा को अपना मूल कर्तव्य व संस्कार मानकर अपनी समाज सेवा के सफर में निरंतर कदम बढ़ा रहे हैं।
सरल-सहज व्यक्तित्व और सारी फितरतो से दूर सीध-सपाट मिजाज के धनी के रूप में श्री मोतीलाल साहू जाने व पहचाने जाते हैं। भोलापन अपने आप में एक सुरक्षा कवच होता हैं। यही कारण हैं कि श्री मोतीलाल साहू बहुत ही कम समय में साहू समाज की सेवा के प्रति अपनी अलग पहचान लोगो के बीच बनाने में सफलता पाई हैं।
समाज सेवा के क्षेत्र में जानी पहचानी हस्ती स्व. देउवा राम साहू के सुपुत्र श्री मोतीलाल साहू का जन्म 12 जून 1964 को ग्राम गिर्रा (पलारी) में हुआ, पॉलीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात समाज की सेवा में अपने आप को व्यस्त कर लिए। पारिवारिक पृष्ठभूमि से ही समाज सेवा के संस्कार आपको बचपन से ही अपने पिताजी को सामाजिक दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हमेशा देखते व सुनते रहे हैं। उन्ही की प्रेरणा से समाज सेवा की प्रबल इच्छाशक्ति को अपने आप में संजोकर अपने आप को सेवा के क्षेत्र में समर्पित कर दिए। सभी समाज के प्रति समान हित व सोच रखने वाले श्री साहू ने विशाल तेली (साहू) समाज के लोगो को समुचित न्याय एवं सम्मान दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। समाज जनों को किसी भी प्रकार से अन्याय व उपेक्षा न हो। इस विचार के साथ उपेक्षित, पीड़ित व शोषितों को उचित न्याय दिलाना उनका मुख्य कार्य बन गया।
अपने इस सफर में अगस्त 2004 में छत्तीसगढ़ के विशाल साहू समाज का प्रदेशाध्यक्ष बन समाज सेवा के क्षेत्र में अपने कदम और मजबूत किए। लोंगो को उचित सम्मान व न्याय दिलाना ही आपकी पहली प्राथमिकत रही है। इस दिशा में हमेशा अपने आप को अग्रसर रख कर अनवरत समाज सेवा किए जा रहे है। समाज के लोंगो को जागरूक व संगठित करने की दिशा में वे हमेशा अग्रणी भूमिक निभा रहे है। अपने दूसरे कार्यकाल सन् 2025 में शपथ ग्रहण का समारोह पवित्र नगरी राजिम में संपन्न कराई, शपथ ग्रहण के साथ ही एक और पवित्र शपथ अगले वर्ष 2007 में भव्य राजिम जयंती मनाने का संकल्प लिया गया।
7 जनवरी 2007 में भक्तिन माता राजिम जयंती पर विशाल व सफलतम कार्यक्रम संपन्न कराकर साहू समाज का मान पूरे प्रदेश के साथ देशभर में दिलाई। राजिम जयंती के सफलता की कहानी को पूरे प्रदेश में चर्चा में लाकर साहू समाज के प्रति सम्मान में एक और अध्याय को जोड़ दिया। 2930 जनवरी 2006 को अखिल भारतीय तैलिक महासभा का अधिवेशन सम्प्रे शाला रायपुर में कर समाज के विकास में एक और कड़ी को शामिल कर दिए। समाज के युवाओं से संस्कारवान, शिक्षित-चरित्रवान और आत्मनिर्भर की दिशा में हमेशा अपने आप को स्थापित कर अपना व समाज का मान स्थापित करने की आपकी पहल अत्यंत ही अनुकरणीय है। जिससे एक सशक्त समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है। अपने व्यवहार में कुशल व समाज चिन्तक को भूमिका को हमेशा अपने दिल में सजोंये रखकर आजीवन समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने की बात करते हैं।
समाज सेवा के साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना पाने सफलता प्राप्त की है। सन् 2009 में महासमुन्द लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। परन्तु इस पर बिना किसी प्रकार से विचलित हुए राजनीति के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। राजनीति में कहा जाता हैं कि जनप्रतिनिधी हर मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाता है, लेकिन श्री साहू ने हमेशा पार्टी व जनता के कामों में नि:स्वार्थ भाव से करना ही अपनी पहली प्राथमिकता माना। सक्रिय राजनीतिक सेवा में प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक व्यक्तियो पर जोरम घाटी में हुए हमले में श्री साहू जी गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वर्तमान में आप भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश के विकास की सोच को मूर्तरूप देने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर सेवा के क्षेत्र में भागीदारी देकर प्रदेश विकास की सोच को आगे बढ़ा रहे है।