सदियों से शोषित तेली जाति को सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए प्रखंड सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 30 जून 2019 समय 10:00 बजे प्रखंड कलेर जिला अरवल में आयोजित किया गया है । जिला तैलीक साहू सभा अरवल के माध्यम से सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी पानी हेतु लगातार वर्षो से संघर्ष कर रही है । लेकिन सभी राजनीतिक दलों द्वारा सत्ता में हिस्सेदारी न देकर केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर हासिय पेर खड़ा किया जाता है ।
इसी कारणवश तेली साहू समाज को टारगेट कर अपराधियों द्वारा हत्या लूट अपहरण जैसे जघन्य अपराध इस समाज पर किया जाता रहा है । इन सारे बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए समाज को जगाना युवक अपनी एकता बनाने एवं सत्ता में भागीदारी हेतु आक्रोश प्रदर्शन करना अति आवश्यक हो गया है । अंततः अपनी हक और उनकी लड़ाई के लिए 2020 की विधानसभा को मध्य नजर रखते हुए तेली साहू और अति पिछड़ों की बेटों को विधानसभा में भेजने के लिए अपनी चट्टानी एकता को दिखाती हुई बिहार तैलिक साहू सभा चला गांव की और प्रखंड सम्मेलन को सफल बनाने हेतु हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में शोभा बनाने का आव्हान बिहार अरवल तैलिक साहू सभा की ओर से किया गया है