तैलिक साहू समाज के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन
डोभी - तैलिक साहू समाज में सोमवार को एक समारोह का आयोजन कर मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मान पाकर बच्चे बड़े ही उत्साहित थे । बच्चों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज के लोगों के लिए कुछ करने की बात कही ।
समारोह की अध्यक्षता उपेंद्र साव ने की । मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश संगठन की महामंत्री अमरेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी थे । अध्यक्ष ने कहा कि वे समाज की सेवा में पूरी तरह समर्पित है । समाज के लोगों को अमल में लाने के लिए हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं । मुख्य अतिथि अमरेंद्र कुमार ने कहा समाज के कई बच्चे विभिन्न क्षेत्र में आगे आ रहे हैं । समाज के लोग शिक्षा के साथ-साथ व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं । और गरीब तबके के लोगों को आर्थिक मदद करते हुए आगे लाया जा रहा है । उन्होंने कहा संगठन के माध्यम से प्रत्येक साल समाज की लड़कियों की शादी पर आर्थिक मदद रोजगार हेतु पर ब्याज की ₹25000 की जाती है समारोह को संजू साहू नंदलाल साहू राजकुमार साहू अनुज साहू उपेंद्र साहू आदि ने भी संबोधित किया । समारोह का उद्घाटन अमरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया ।