पौधारोपण कर लिया बिना ब्याज के ऋण देने का फैसला
श्री घांची महासभा ने बिलेश्वर महादेव गुफा में पर्यावरण और शिक्षा को लेकर बैठक । इसमें निर्णय हुआ कि समाज के कई जरूरतमंद और होनहार बच्चे शिक्षा रोल नहीं मिलने से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और समाज की कई ऐसी महिलाएं हैं जो विधवा है और उन पर परिवार की जिम्मेदारी आने से वह कई छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रही है । इस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया और तुरंत बिना ब्याज देने का निर्णय लिया । बैठक में महासभा के महासचिव पूनमचंद , कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी उपाध्यक्ष भैरावत श्रीकिशन भाटी राजेश सोलंकी आशीष बोराणा राजा भाटी निशा भाटी ओम प्रकाश भाटी कमलेश बोराना महेंद्र परिहार मोहनलाल सोलंकी, राजन , नैनू राम सोलंकी राजेश बोराना श्याम लाल भाटी गीता भाटी आदि मौजूद थे ।