नई दिल्ली प्रदेश साहू राठौर महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूडी से मिला। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष एस राहुल ने किया। मौके पर साउथ दिल्ली महासभा के जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू, राठौर विकास समिति संगम विहार जिले के महामंत्री प्रमोद राठौर आदि मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रदेश अध्यक्ष एस राहुल ने सांसद रमेश बिधूडी को तलवार भेंट की। राहुल ने बताया कि साउथ दिल्ली लोकसभा में उनके समाज के लगभग 50 हजार वोट है। समाज के इन लोगों का शत प्रतिशत वोट रमेश बिधूडी को लोकसभा चुनाव में प्राप्त हुआ था। अकेले संगम विहार विधानसभा में 20 हजार वोटर है । इसलिए समाज के लोगो को महत्व दिया जाना चाहिए और उनकी सहभागिता ली जाए।देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र पर काम कर रहे और समाज के सभी वर्गों को सशक्त कर रहे इसलिए सांसदों को भी उनके समाज के लोगो को अपने साथ जोड़कर चलना चाहिए।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade