जोधपुर घांची समाज की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में घांची महासभा की ओर से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शनिवार को घांची समाज की बगीची बाईजी का तालाब में कैंप का आयोजन किया गया । घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल किशोर भाटी ने बताया कि क्या मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड भामाशाह कार्ड पेंशन योजना के फॉर्म पालनहार योजना के लिए आवेदन भरवाया गए । जिसमें लगभग 800 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया । इसमें मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र परिजन प्रमाण प्रकरण पालनहार योजना एवं राशन कई अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । क्या नोटरी व राजपत्रित अधिकारी मित्र एवं पार्षद ने सेवाएं दी । कार्यक्रम संयोजक राजेश बोराना ने बताया कि समाज के छात्र-छात्राओं के जरूरत के हिसाब से मूल निवासी प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया । इस शिविर में पार्षद लक्ष्मीनारायण सोलंकी पार्षद डॉ संजू सोलंकी पार्षद बलिराम बोराना प्रमोद सोलंकी पप्पा राम भाटी सांवरलाल भाई रावत डॉ ललित परिहार राजेश पवार डॉ स्मिता पवार मूलचंद भाेरावत राजेश सोलंकी तुलसीराम भाटी तुलसीराम बोराणा विजय सोलंकी दिनेश भाटी जवाहरलाल बोराना राजेश भाटी शाम बोराणा महेश बोराणा मगराज भाटी रमेशचंद्र सोलंकी व संतोष परिहार ने सेवाएं दी ।