तैलिक जाति के कुल देवता सूर्य-अवतार बाबा बादल नायक जी का वार्षिक उत्सव उनके समाधि-स्थल । (पुण्य भूमि) नायक धाम, गंजोबारी, देवघर (झारखण्ड) में 18 एवं 19 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) को सम्पन्न हुआ ।
सम्पूर्ण भारतवर्ष से तैलिक साहु समाज के लोग अपने कुल से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नायकधाम में पधारे । अपने कुल देवता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भक्तों ने बाबा की समाधि पर गेरुआ अंगवस्त्र चढ़ाकर सरसों तेल का दीपक जलाकर एवं पेड़ा, लौंग, इलायची का प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार समाज एवं | राष्ट्र के उत्थान के लिए बाबा से आशीर्वाद माँगा । इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा नायक मानव सेवा ट्रस्ट, गंजोबारी (मधुपुर) ने जो झारखंड न्यास बोर्ड से पंजीकृत ट्रस्ट है, नायक भक्तों के लिए ठहरने एवं भोजन के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।
वैसे इस वर्ष कई संस्थाओं ने नायक भक्तों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया था । इसमें बरबीघा साहु समाज, पटना साहु समाज, कोलकाता साहु समाज, बाढ़ साहु समाज एवं सरमेरा साहु समाज मुख्य रूप से शामिल थे।
इन शिविरों का उद्घाटन बिहार तैलिक साहु समाज के अध्यक्ष रणविजय साहू ने किया ।