बिहार महिला तैलिक साहु समाज के तत्वावधान में महिला दिवस के सुअवसर पर बिहारी साव लेन स्थित साहु भवन में 8 मार्च 2019 को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ. माधुरी गुप्ता ने महिलाओं के जागरुकता अभियान पर विशेष बल देते हुए कहा कि महिलाये हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता का प्रदर्शन दे और अपनी योग्यता को पहचाने. । राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को 50% भागीदारी एवं । 33% आरक्षण का जो लाभ मिला है, उसका ख्याल रखते हुए उसका लाभ उठावें ।
सभा को मालती कृष्णा (जौन्सन पेन्ट), डॉ. नीलम गुप्ता, रीता गुप्ता, महिला महामंत्री सिम्मी प्रसाद प्रीति साह, रेणु बाला, शीतल गुप्ता, पूनम गुप्ता, मीरा प्रकाश, सरिता देवी, सभी गणमान्य महिलाओं ने भी | सम्बोधित करते हुए अपने-अपने विचार रखें। साथ में साहसी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया ।
सभा में सुधा गुप्ता, रूपलता, पिंकी देवी, नूतन गुप्ता, नवोदिता प्रताप, फूलवन्ती देवी, भारती देवी, लक्ष्मी देवी आदि महिलाएँ उपस्थत रहीं ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade