नागपुर. राज्य सरकार ने आईपीएस अफसर विनिता साहू को सिटी का नया डीसीपी नियुक्त किया है. शुक्रवार को जारी आदेशों में साहू सहित कुल 9 अफसरों का समावेश है. कुछ दिनों पहले तक गोंदिया में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहीं साहू का ट्रांसफर नवी मुंबई किया गया था. मात्र शुक्रवार को जारी आदेशों में उन्हें नागपुर में पदस्थ किया गया. डीसीपी हर्ष पोद्दार का ट्रांसफर हुआ. उनके अलावा डीसीपी राजमाने की बदली क्राइम में होने के बाद डीसीपी चिन्मय पंडित के पास प्रभार है.