बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के अभिनंदन समारोह का आयोजन
प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के अभिनंदन समारोह में कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी जाति की आबादी 7% है, हम दानवीर भामाशाह के वजह है, हमारे खून में सेवा भाव है, परन्तु राजनैतिक साजिश के तहत इस जात को मुख्य धारा से अलग रखने का काम किया गया है।
हमारे समाज को टारगेट कर अपराधियों के द्वारा हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती एवं अपहरण का अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी यह समझते है क यह वर्ग अति पिछड़ा कमजोर व्यवसायी समाज होने के कारण हमारे अपराध का प्रतिकार नहीं करेगा। श्री साहू ने कहा क संगठन को पंचायत स्तर तक विस्तार किया जाएगा। हमारी जाति से बिहार में एक भी न विधान परिषद् न ही लोकसभा में हैं। समाज की भागीदारी के लिए 2 दिसम्बर 2018 को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में ""तैली इंकार रैली का आयोजन किया गया है, आगामी लोकसभा 2019 के आम चुनाव में हमारे जाति व समाज के लोगों को जो राजनैतिक पार्टी हमारे समाज को टिकट देने का काम करेंगी हम उसकी का समर्थन करेंगे। प्रदेश महिला अध्यक्ष डा० माधुरी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को घर से बाहर निकलना होगा। तभी समाज का समुचित विकास होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र साह, प्रदेश संगठनमंत्री कृष्णा प्रसाद, नगर पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, जिला पार्षद प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, पूर्व महिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता, कार्यकर्ता सदस्य गौतम साह, राजीव कुमार राजु, विश्राम प्रसाद, छपरा जिला तैलिक साहू सभा के महामंत्री उमाशंकर प्रसाद आदि।