सामाजिक विकास की संकल्प के साथ बचपन से ही सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहे है। अध्यक्ष नगर साहू समाज बलौदाबाजार के श्री प्रेमनारायण साहू सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में बराबर सहयोग देते आ रहे हैं। सामाजिक विकास की सोच को सदैव अपने मन में संजोकर कार्य करते रहने को अपनी पहली प्राथमिकता मानते है।
सेवा के क्षेत्र में कार्य :
छात्र जीवन से ही समाज सेवा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे है। सभी प्रकार के आयोजनों में अपनी भागीदारी देते रहे हैं। साहू समाज लवन परगना परिक्षेत्र के सक्रिय सदस्य के तौर विगत कई वशों से कार्य करने का अनुभव प्राप्त किए। सामाजिक बैठकों में निरंतर आना जाना होता रहा है। सन् 2013 से 2016 तक उपाध्यक्ष नगर साहू समाज बलौदाबाजार के दायित्वों को कुषलता से निभायें। अभी वर्तमान में सन् 2016 से अध्यक्ष नगर साहू समाज बलौदाबाजार के दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक विकास एवं उत्थान में अपना योगदान देते रहे है। साथ ही प्रदेष साहू संघ के कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व को भी निभा रहे हैं। आपके कुषल नेतृत्व में कई आयोजनों का सफलता के साथ संचालन किया जा रहा है। भाटापारा रोड में स्थित ज्योतिनिर्गमय आश्रम से निष्ठा एवं सेवा भाव पूर्वक लगातार बीस वर्शो से अनवरत् सेवा देते आ रहे है।
जीवन का आदर्ष :
कर्म को अपने जीवन में विषेश प्राथमिकता देने वाले श्री साहू जी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री मोतीलाल साहू, श्री विपीन साहू, श्री रेवाराम साहू व श्री मनिहार साहू को अपना आदर्ष मानते हए उनके विचारों से हमेषा सीख लेते है। उनके द्वारा किए गए समाज विकास की सोच को निरंतर अपने व्यवहार में लाकर सेवा के क्षेत्र में अग्रसर है।