स्व. कृष्णा राम साहू ग्राम मुनगासेर के निवासी, बाल्यकाल से ही कुछ नया करने की सदिच्छा। सन् 1975 में संपन्न 'आदर्श-सामूहिक विवाह' कार्यक्रम के मजबूत स्तम्भ रहे हैं, इनका सम्बन्ध युग निर्माण के प्रवतर्क पं. श्रीराम शर्मा आचार्य हरिद्वार से हो रहा है। इन्होंने युवा तुर्क बनकर मुनगासेर के कार्यक्रम को अंतिम परिणति तक पहुंचाया था। स्व. कृष्णा साहू स्वप्नदृष्टा थे वे सदैव सबका सम्यक मार्गदर्शन करते रहें।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade