राजनीति में दिखावा आज आम बात हो गई है । राजनीति दिमाग से नहीं होना चाहिए बल्कि साफ दिल के साथ करनी चाहिए । इस विचार के साथ श्री रामबिलास साहू सेवा के कार्य में लगातार सक्रिय है । उन्होंने हमेशा यही प्रयास किया है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से समाज व क्षेत्र का सकारात्मक विकास हो सके । श्री साहू ने चर्चा में बताया कि दादाजी स्व. इन्द्रमन साहू जी की प्रेरणा से बचपन में वह जन सेवा के कार्य के प्रति आकर्षित होते रहे । आगे चलकर जन सेवा के क्षेत्र को चुनकर निरंतर सेवा कार्य में अग्रसर रहें । दादा जी के साथ सामाजिक बैठकों में आना-जाना हमेशा लगा रहता था । इसी का ही प्रतिफल है कि मुझे यह सेवा का क्षेत्र निरंतर अपनी और आकर्षित किया । बचपन से लेकर आज तक उनके कुशल सानिध्य में काम करने का अवसर मिलता रहा । आज दादाजी पास में नहीं है किंतु उनके ओजस्वी विचार एव प्रेरणात्मक सीख सदैव मेरे साथ रहती है । अभी वर्तमान में आप कर्मा सेना का ही सिमगा तहसील अध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत बनसांकरा वह जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस बलौदाबाजारा के दायित्वों को पूरी सफलता के साथ निभा रहे है ।
राजनीत में जुड़ाव:
कांग्रेस पार्टी से जन-जन की सेवा भावना से प्रेरित होते हुए पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जुड़ गए। ग्राम ईकाई से यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बने। इसके बाद यूथ कांग्रेस का जिला महामंत्री, जिला अध्यक्ष के दायित्वों का कुशलता के साथ निर्वहन किए। सन् 2005 से 2012 तक सहकारी समिति चन्देरी (चौरेंगा) का कार्यभार संभालकर किसानों के हितों के लिए सतत् संघर्ष करते रहे। सन् 2008 से 2013 तक भाटापारा विधायक श्री चैतराम साहू के विधायक प्रतिनिधी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर क्षेत्र के लोंगो के लिए हमेशा प्रयास करते रहे है। कांग्रेस कमेटी के बलौदाबाजार जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सन् 2013-14 में निभाया। अभी वर्तमान में सन् 2016 से जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस के दायित्व को निभा रहे है।
श्री साहू एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि, मजदूरों एवं किसानों के हक के लिए प्रथम सरपंच कार्यकाल में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिह का काफिला जो रायपुर से बिलासपुर जा रहा था, उनकों रोककर NRGAI योजना के भुगतान के लिए निवेदन किया गया। मजदूरों एवं क्षेत्रवासियों के हक के लिए हमेशा ही प्रयास करते आ रहे हैं। राजनीति में आगमन की सोच: गांव के वरिष्ठ शिवकुमार तिवारी जो कवर्धा कलेक्टर के पद पर कार्य किए। उनकी प्रेरणा व प्रबुद्धजनों के आशीर्वाद से पंच का चुनाव लड़ा। गाँव की राजनीति से भविष्य की राजनीति का मार्ग प्रशस्त हुआ। विकास से कोसो दूर रहे, गाँवं गरीब किसानों की हालत को देखते हुए राजनीतिक जीवन में प्रवेश कर सेवा के कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहे है। आदर्श: दादाजी स्व. इन्दरमन साहू जी को आप अपना आदर्श मानकर सेवा का कार्य कर रहे है। समाज सेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है।